फिरौती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत एक दिन में 10 अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा बरामद।
एक आरोपी थाना सदर बल्लभगढ़ का है हिस्ट्रीशीटर, 20 मामले हैं दर्ज, एक फिरौती के मामले में चल रहा था फरार
फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 25 नवंबर को ऑपरेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फिरौती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के मामलों में फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो देसी कट्टा भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की ऑपरेशन ट्रैकडाउन को सफल बनाने में अहम भूमिका है। 25 नवंबर को एक दिन में फरीदाबाद पुलिस ने फिरौती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के मामलों में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके अंतर्गत अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने फरार चल रहे आरोपी मनोज उर्फ जीरो वासी मच्छगर को सेक्टर 58 थाना के एक फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया है, जिसकी अपराधिक प्रवृत्ति है, उस पर पूर्व में भी 20 मामले दर्ज है और वह थाना सदर बल्लभगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है। जिसको जेल भेजा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अब तक 112 अपराधियों का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरीदाबाद पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



