फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के निवेश के नाम पर ठगी के एक मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-15, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि दिनांक 14 सितम्बर 2025 को उसके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर एक संदेश प्राप्त हुआ। उक्त संदेश के माध्यम से उसे “SBI Securities Group I-12 (SBICAP Securities Ltd.)” नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारी दी जाती थी। ग्रुप के माध्यम से शिकायतकर्ता को एक वेब लिंक भेजा गया, जिसके जरिए एक फर्जी एप डाउनलोड करवाकर उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। खाता खुलने के बाद उसे रोजाना निवेश के टिप्स दिए जाने लगे, जिनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कुल 32,80,000/- रुपये का निवेश कर दिया। बाद में जब शिकायतकर्ता को ठगी का आभास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल, फरीदाबाद में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र शर्मा वासी मालवीय नगर, जयपुर, पराग जोशी वासी गणेश नगर जयपुर, शिवम बोचिवाल वासी रामगढ रुरल, शेखावती, राम सिंह वासी बगरु, जयपुर हाल गणेश नगर जयपुर व रोहित लाल यादव वासी अकोदिया म.प्र. हाल बदरवास करनी विहार, वैशाली नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलिग्राम के माध्यम से एक दुसरे से जुडे थे, रोहित मामले में खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 15 लाख रूपये आये और आरोपी पराग ने राहित का खाता लेकर आगे रामसिंह व राम सिंह खाता को आगे जितेन्द्र व शिवम को दिया था, जो खाता को ऑपरेट करते थे और खाता में आये पैसो को आगे ठगों के पास भेज देते थे। आरोपी पराग, रामसिंह व जितेन्द्र को जेल भेजा गया है वहीं शिवम व रोहित को चार दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।



