फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना NIT में NIT, फरीदाबाद वासी महिला ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उससे टेलिग्राम के माध्यम से सम्पर्क किया और कुछ टास्क करने को दिये गये और उसे कुछ पैड टास्क करने को कहा गया। जिसके लिए उसने कुछ पैसे ठगों के खाता में डाले और जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उसका खाता फ्रिज कर दिया गया। फिर खाता को अनफ्रिज और टास्क के नाम पर उससे कुल 2,47,400/-रू ठग लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलसार(28) व सारिक (28) वासी खातौली देवीदास मौहल्ला, मुजफ्फरनगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि गुलसार खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 40 हजार रूपये आये थे और इसने अपना खाता सारिक को दिया था और सारिक ने इस खाता को आगे ठगों को दे दिया था। गुलसार POP को काम करता है और सारिक लकडी की दुकान पर काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



