Front News Today/Rudra Prakash: सुनो,सुनो ,सुनो अब LPG ग्राहकों के लिए एक आवश्यक सूचना अब बिना ओटीपी के सिलेंडर नहीं मिलेगा, जी हां ठीक सुना आपने यह डिलीवरी सिस्टम 1 नवंबर से लागू होने जा रहा है।
खबरों के मुताबिक इसलिए किया जा रहा है कि चोरी को रोकने तथा सही ग्राहक की पहचान के लिए किया जा रहा है, तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम लागू करने जा रही है, इसको एक नया नाम दिया गया है जोकि DAC कहा गया है, यानी कि डिलीवरी ऑथेंटिकसन कोड पहले यह सिस्टम 100स्मार्ट शहरों मैं लागू होगा जो कि एक प्रोजेक्ट की तरह काम करेगा,इसके सफल होने के बाद अन्य शहरों में इसको लागू किया जाएगा, आपको बता दें कि जयपुर में इसका पायलट प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है,
जानिए यह सिस्टम किस तरह काम करेगी
केवल बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर आपके घर तक नहीं पहुंचेगा आपको अपने ग्राहक संख्या के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसको आप उस डिलीवरी ब्वॉय को बताना होगा या फिर डिलीवरी ब्वॉय आपको उस कोड को बताएगा सही कोड मिल जाने पर ही सिलेंडर की डिलीवरी हो सकेगी अगर आपका मोबाइल नंबर खाता संख्या से ऐड नहीं है तो डिलीवरी ब्वॉय एक की मदद से आपको सिलेंडर उपलब्ध कराएगा, हालांकि खाता संख्या में मोबाइल नंबर ऐड हो जाने पर हैं आपको सुविधा लेने में परेशानी नहीं होगी
अब उन ग्राहकों को परेशानी होने वाली है जिनका पता और मोबाइल नंबर सही तरह से नहीं है या फिर मोबाइल नंबर ऐड ही नहीं है, बता देगी यह सिस्टम केवल घरेलू कस्टमर्स के लिए है, कमर्शियल कॉमर्स के लिए उपलब्ध नहीं है अतः आप अपना मोबाइल नंबर और घर का पता सही करा ले, नहीं तो आने वाले दिनों में आपको परेशान हो सकते हैं।
सुनो,सुनो, सुनो अब LPG ग्राहकों के लिए एक आवश्यक सूचना अब बिना ओटीपी के सिलेंडर नहीं मिलेगा
Date:



