बाबा खाटू श्याम के साथ नगर परिक्रमा को मंत्री राजेश नागर ने किया रवानागांव भूआपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू मंदिर से हेलीकॉप्टर से लाई ज्योति हुई स्थापित

Date:

फरीदाबाद।
आज गांव भुआपुर में खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा श्री खाटू श्याम दरबार से लाई ज्योति के साथ भगवान श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। खास बात है कि मंदिर में स्थापित की गई ज्योति श्री खाटू श्याम मंदिर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाई गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी कृष्ण नागर थे।
उससे पहले आसपास के समस्त गांवों में प्रभात फेरी के माध्यम से भक्तों के दर्शनार्थ यात्रा निकाली गई। यात्रा को झंडी देने के बाद मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आज हम सबका सौभाग्य है कि सेठों के सेठ भगवान श्री खाटू श्याम जी यहां मंदिर में विराजे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी जन बधाई के पात्र हैं। मुझे भी इस अवसर पर उपस्थित होकर बड़ी खुशी हो रही है। मेरी प्रार्थना है कि भगवान श्री खाटू श्याम हमारे क्षेत्र में धन धान्य की भरमार करें। सभी लोग स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हरियाणा की सरकार पहले से तीर्थ यात्राओं को लेकर सजग है और हम सभी ने देखा है कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए किस प्रकार से विशेष निशुल्क यात्राओं का आयोजन नायब सरकार ने किया था। वहीं अब हिसार और गुरुग्राम से श्री खाटू श्याम और श्री सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर की योजना भी सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट है जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
इस अवसर पर महंत गिरधर गिरी महाराज के सान्निध्य में खाटू नरेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व एक नगर फेरि निकाली गई जो गांव भुआपुर से प्रारंभ होकर गांव फत्तूपुरा, गांव शाहाबाद, गांव ताजूपुर, गांव ढहकोला, गांव भैंसरावली होते हुए वाया तिगांव होते हुए वापस भुआपुर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की जिनमें सरपंच वेद प्रकाश नागर, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, सरपंच वेद अधाना, राजेश्वर भाटी चेयरमैन,बाबू समरवीर नागर,डॉ कर्मवीर नागर,सी ए संदीप नागर, हेमंत शर्मा, अमन नागर, कमल नागर, अजब सिंह नागर ,चंदर कौशिक , जय वीर खटाना,अजब सिंह चंदिला,धर्म सिंह सरपंच, आर एस गांधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...