नितिन सिंगला ने राहुल गांधी से सीखी संगठन मजबूती की बारीकियां

Date:

हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता ने कुरुक्षेत्र प्रशिक्षण शिविर में सांसद राहुल गांधी से की मुलाकात

फरीदाबाद : कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संयोजन में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा व उत्तराखंड प्रदेशों के सभी जिलाध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। फरीदाबाद से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने भी इस शिविर में शामिल होकर सांसद राहुल गांधी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना। राहुल गांधी ने सभी कांग्रेसजनों से अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और मौजूदा भाजपा सरकार की नाकामियों के प्रति लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला ने सांसद राहुल गांधी से मिलकर उन्हें फरीदाबाद की मौजूदा राजनैतिक माहौल के बारे में बताया वहीं उनसे संगठन को मजबूत करने और आगे की रुपरेखा को लेकर बारीकियां सीखी। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के फरीदाबाद आगमन पर लखन सिंगला व नितिन सिंगला द्वारा आयोजित भव्य समारोह को लेकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहन दिया कि आगे भी वह ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को भव्यतापूर्वक आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने नितिन सिंगला की पीठ थपथपाते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और ऐसे कार्यकर्ताओं की कांग्रेस पार्टी को खासी जरूरत है क्योंकि आज के युवा देश का भविष्य है, इसलिए सभी युवा पूरी तत्परता से पार्टी को मजबूत करने में जुट जाए। उन्होंने कांग्रेसजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सदैव आमजन की आवाज को बुलंद किया है और आगे भी पार्टी अपने इसी लक्ष्य को लेकर कार्य करती रहेगी। इस मौके पर पार्षद पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित शर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...