17 दिसंबर को थाना सारन क्षेत्र के अंतर्गत पर्वतीय कॉलोनी मार्केट स्थित सोनिया चौक पर हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट में 4 गिरफ्तार

Date:

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अलीगढ़ व फरीदाबाद से आरोपियों को किया काबू, वारदात में प्रयोग पल्सर मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 48 ने 17 दिसंबर को पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में सुबह के समय डेढ़ लाख की लूट के मामले में कामयाबी हासिल करते हुए चार आरोपियों को अलीगढ़ व फरीदाबाद से काबू किया है

शनिवार को पुलिस लाइन सेक्टर 30 में आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरुण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-2 ने बताया कि चमन वासी फरीदपुर ने थाना सारन में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह NIT-3 स्थित एक विक्रेता के पास कन्फेशनरी का सामान फरीदाबाद में दुकानों पर सप्लाई व पैसे रिकवरी करने का काम करता है। 17 दिसंबर को सुबह वह दुकानों पर दिये गए सामान की पेमेंट लेने के लिए पर्वतीय कॉलोनी मार्केट गया था। चाचा चौक के पास सोनिया चौक पर कन्हैया लाल की दुकान से पैसे लेने पहुंचा, जहां से 21,200 रुपए लेकर अपने पिट्ठू बैग में रख लिये। जैसे ही वहां से थोड़ा आगे चल तो वहां गली में तीन लड़के बाइक के सवार थे, उनमें से दो लड़के उसके पास आए और हथियार दिखाकर उसका बैग छीन कर ले गए, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए थे। जिस पर थाना सारण में लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से तारिक मलिक (23) पुत्र रियाज मोहम्मद वासी किराएदार वाजिद राज नगर, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (B.Tech), जुबेर (18) पुत्र बाबू वासी गली नंबर 5 जीवन नगर नजदीक पानी की टंकी, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, (अनपढ़)व गनी उर्फ अली (23) पुत्र अब्दुल मजीद वासी गली नंबर 6 जीवन नगर नजदीक बड़ी मस्जिद, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (अनपढ़) को 19 दिसंबर को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से काबू किया है तथा रोहित उर्फ कन्हैया (34) पुत्र ओमप्रकाश वासी संजय एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद (दुकानदार) को फैजाबाद से काबू किया है। जिनसे वारदात में प्रयोग पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि तारिक और रोहित उर्फ कन्हैया (जिसकी दुकान से शिकायतकर्ता ने घटना से पहले लास्ट पेमेंट ली थी) घटनाक्रम के मुख्य षड्यंत्रकारी हैं। तारिक 1 साल पहले फरीदाबाद के सरूरपुर में किराए पर रहता था, जहां से उसकी जानकारी रोहित उर्फ कन्हैया से हुई थी। तारिक व रोहित उर्फ कन्हैया को पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए रोहित ने तारिक को बताया था कि शिकायतकर्ता चमन सामान की पेमेंट लेकर जाता है। जिससे पैसे छीनने पर पैसों को बंदोबस्त हो जाएगा। रोहित उर्फ कन्हैया ने तारिक को बताया था कि 17 दिसंबर को शिकायतकर्ता चमन पैसे लेने के लिए उसकी दुकान पर आएगा।

जिस पर तारिक, अपने साथी जुबेर व गनी के साथ 16 दिसंबर को ही अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से फरीदाबाद में आ गया था और सुबह करीब 9:15 बजे तीनों रोहित उर्फ कन्हैया की दुकान के पास मोटरसाइकिल लेकर खड़े हो गए। जब शिकायतकर्ता चमन, रोहित की दुकान से पैसे लेकर चला तो तारिक व जुबेर ने हथियार के बल पर पैसे छीन लिए और मोटरसाइकिल पर भाग गए। तारिक पिछले 6 महीने से अपने मामा के पास अलीगढ़ में रह रहा था, वहीं पड़ोस में जुबेर और गनी रहते हैं, जिनसे वहां पर उनकी जानकारी हुई थी।

मामले को कामयाब बनाते हुये क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक रोहित लकड़ा, प्रधान सिपाही कपिल, प्रधान सिपाही बंटी, सिपाही जयप्रकाश, सिपाही मनोज, सिपाही संजय व चालक कुलदीप की टीम ने तकनीकी सहायता व सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नीतिगत संवाद और रणनीतिक साझेदारियों के साथ क्रेडाई नेशनल कॉन्क्लेव की शुरूआत

• माननीय गृह मंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और...

फरीदाबाद पुलिस का वाहन चोरों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में दो चोर गिरफ्तार, 2 मोटरसाईकिल बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- अवैध नशा तश्करों पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार

1 दिन में फरीदाबाद पुलिस ने 3.870 किलोग्राम गांजा,...