ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 18 दिन, 876 ठिकानों पर छापेमारी, 122 मामले दर्ज, 146 गिरफ्तार

Date:

27 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 8 कारतूस, 18 किलो 193 ग्राम गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 1689 बोतल शराब, 20 लीटर कच्ची शराब व जुआ के 20,720/- रुपए बरामद

349 के करीब जरूरतंमंदो को बांटे गये कम्बल

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा व संगीन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस, इस ऑपरेशन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है, पिछले 18 दिन में 876 ठिकानों पर छापेमारी कर 146 आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस दौरान 122 मामले दर्ज कर 27 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 8 कारतूस, 18 किलो 193 ग्राम गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 1423 बोतल देसी, 266 बोतल अंग्रेजी शराब, जुआ के 20,720/- रुपए बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 दिसम्बर को थाना NIT की टीम गस्त ने दौरान बाँके बिहारी मंदिर के पास ताश के पत्तों से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई , जिस पर कार्रवाई करते हुए समरजीत, मनोज, सोहन, राजाराम, सतीश, रविन्द्र वासी भगत सिंह कॉलोनी व पंकज वासी एन.आई.टी-1 फरीदाबाद को काबू किया है। मौका पर 3840/-रु व दो गड्डी ताश बरामद हुए है। वहीं एक अन्य मामले में थाना सारन की टीम ने सट्टा खाई के एक मामले में दीपक गुलाटी वासी न्यू जनता कॉलोनी को सारन, विनायक वाटिक के पास से काबू कर 1270/-रू बरामद किये है।

इसी प्रकार अवैध शराब बेचने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए 18 दिसंबर को पुलिस चौकी टाइन न0-3 की टीम ने राजन भाटिया को नियर संतोष अस्पताल NIT के पास से 13 बोतल अग्रेजी शराब सहित काबू किया है
फरीदाबाद पुलिस, अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ मानवीय व सामाजिक कार्य भी कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने सर्दी के मौसम में करीब 349 के करीब जरूरतमंदों को सहायतार्थ कंबल वितरित किये गये तथा स्लम क्षेत्र में बच्चों को जूते/चप्पल भी वितरित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

एकॉर्ड अस्पताल पहुंचे विश्वविख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. इयान मैकडुगल

सीकेडी एनीमिया के आधुनिक उपचार पर सेमिनार, शहर के...

मुजेसर गांव की चौपाल का सौंदर्यकरण पूरा, गांव को किया गया समर्पित

बल्लभगढ़। मुजेसर गांव की चौपाल का सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण...