1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52 संभावित ठिकानों पर फरीदाबाद पुलिस की छापेमारी
11 मामले दर्ज कर 11 गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 47 बोतल शराब, 1 किलो 436 ग्राम गांजा व 3.26 ग्राम स्मैक बरामद
फरीदाबाद: बता दें कि पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन आरंभ किया है।
इस ऑपरेशन के दौरान 8 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने 52 संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक दिन में 2 देसी कट्टा, 47 बोतल शराब, 1 किलो 436 ग्राम गांजा व 3.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 8 दिसंबर को आरोपी अरुण वासी मुज़ेडी व पवन हनुमान नगर, फरीदाबाद को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में मामला दर्ज किए गए हैं। वहीं अवैध नशा बेचने के मामले में विपिन वासी नेहरू कॉलोनी को 320 ग्राम गांजा सहित, सैफ अली खान वासी मेवला महाराजपुर को 440 ग्राम गांजा सहित, रोहित वासी निमका को 200 ग्राम गांजा सहित, हरबंश कौर वासी घरौडा को 476 ग्राम गांजा सहित व दीपक वासी SGM नगर फरीदाबाद को 3.26 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अवैध शराब बेचने के मामले में सतपाल वासी आदर्श नगर को 28 पव्वा देशी व 4 अध्धा अग्रेजी शराब सहित, अजीत वासी कृष्णा नगर को 52 पव्वा देशी शराब सहित, सन्दीप वासी खेडीकला को 13 बोतल देशी शराब सहित व कमलेश कुमार वासी अजरौंदा को 40 पव्वे देशी शराब व 5 अध्धा देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है जिसके अंतर्गत ठिठुरती सर्दी में फरीदाबाद पुलिस की टीम ने कंबल वितरित किए हैं।
हरियाणा पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।



