ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन

Date:

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 51 संभावित ठिकानों पर फरीदाबाद पुलिस की छापेमारी, 8 मामले दर्ज कर 11 गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 2 कारतूस, 55 बोतल शराब व जुआ के 2260 रुपये बरामद

फरीदाबाद: बता दें कि पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान 12 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने 51 संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 8 मामले दर्ज कर 2 देसी कट्टा, 2 कारतूस, 55 बोतल शराब व जुआ के 2260 रुपये बरामद किये है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन के अंतर्गत 12 दिसंबर को अवैध हथियार रखने के संबंध में कार्रवाई करते हुये अनवर वासी गांव मोहरखा पट्टी जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को 1 देसी कट्टा व 2 कारतूस सहित तथा रवि वासी गांव जवापूर जिला इटावा उत्तर प्रदेश को 1 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी सुभाष वासी रामनगर कालोनी फरीदाबाद तथा कमल भडाना को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के संबंध में गिरफ्तार किया है

इसी प्रकार अवैध शराव बैचने के मामले में मनोज कुमार वासी इंद्रप्रस्थ कालोनी फरीदाबाद को 13 बोतल सहित तथा करऩ कुमार वासी संजय कालोनी को 60 पव्वा देशी शराब सहित, अमर सिंह वासी कृष्णा कालोनी को 55 पव्वा देशी शराब सहित तथा अरुण भाटीया टाउन नंबर 2 को 52 पव्वा शराब देसी सहित गिरफ्तार किया है।

वहीं जुआ/सट्टा के मामले में कार्रवाई करते हुये प्रदीप वासी नंगला इंक्लेव पार्ट 2 को 1050 रुपये तथा विजय कुमार व सलीम को जुआ खेलते हुये 1210 रुपये सहित गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियो पर कार्रवाई करने के साथ साथ मानवीय व सामाजिक कार्य भी इस ऑपरेशन के दौरान किये जा रहे है। फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न थानो की टीम ने 12 दिसंबर को जरुरतमंदो की सहायत करते हुये 45 कंबल वितरित किये है।

हरियाणा पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

- वाल्मीकि सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण कार्य...

प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

- प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप तीन के नियमों...

न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशानिर्देशों पर राज्य भर में लोक अदालतों का आयोजन

- न्यायिक अधिकारियों की 17 बेंचों ने मिलकर किया...