Front News Today: आज दिनांक 05/09/2020 को दिन शनिवार को नोएडा शहर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवादल #श्रीलालजीदेसाईजी एवं प्रदेश अध्यक्ष #श्रीप्रमोदपांडेयजी एवं मध्य जोन के अध्यक्ष श्री अनिल देव त्यागी जी के आव्हान पर सेवादल के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के मौके पर श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई गई
*नोएडा सेवादल अध्यक्ष #श्रीविक्रमसेठीजी ने कहा कि ये एक महापुरुष थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन छात्र छात्राओं के बेहतरी के लिए न्योछावर कर दिया वही दूसरी ओर भाजपा सरकार ने शिक्षा नीति 2020 लागू कर के छात्रों का भविष्य अंधकार में डालने का काम कर रही है । जिसके क्रियावाहन के लिए पुख्ता इंतेज़ाम के साथ साथ कोई रूपरेखा ज़मीन पर नही दिख रही है। बेरोज़गारी पिछले 45 सालों के मुकाबले में सबसे ऊंचे स्तर पर है। बेरोज़गार आत्महत्या करने पर मजबूर है
नई शिक्षा नीति देश के भविष्यके साथ खिलवाड़ है जिसके बाद श्री विक्रम सेठी जी के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जन के साथ नई शिक्षा नीति 2020 की प्रतिलिपियों को जलाकर विरोध दर्ज किया।