फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना NIT की टीम ने लिंक भेज फोन हैक करके खाता से पैसे निकालने के मामले में फोन कॉलर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाँधी नगर, फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 24 नवंबर को उसके पति के पास कॉल कर ठग ने कहा कि उनका कोरियर आना था, पेमेंट नहीं होने की वजह से उनके पास पेंडिंग पड़ा है। ठग ने पेमेंट करने के लिए उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया और उनके खाता से 93,900/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए वैभव कुमार वासी खुम्बी, नवादा बिहार हाल सांथलका, भिवाडी राजस्थाना को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वैभव ने पीडित के पास डिलिवरी बॉय बनकर कॉल किया था। उसको बताया कि पेमेंट की वजह से पार्सल रूका हुआ है। जिसके लिए उसने पेमेंट करने के लिए एक लिंक भेजा। जैसे ही पीडित ने लिंक पर क्लिक किया तो इन्होंने उसका फोन हैक कर लिया और उसके खाता से पैस निकाल लिये। आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



