Front News Today: आज वार्ड 78 मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसी संदर्भ में आज गुलमोहर पार्क शालीमार गार्डन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जिसमे माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत में सभी पदाधिकारी व RWA के सभी लोगो को’ पेड लगाओ पेड़ बचायो और जीवन बचायो ‘ की शपथ दिलाई जिसमे मुख्यरूप से रहे पूर्व मण्डल अध्यक्ष सिमल शर्मा जी मंडल महामंत्री श्री हरीश गौड़ जी, मण्डल उपाध्यक्ष डी न कौल जी, प्रेमकुमार त्यागी जी, सुमन सती जी राजेन्द्र जी मनोज मिश्रा जी सुशील भसीन जी, सुनिता चौहान जी, इन्दु तोमर जी, चिंतन जी, प्रतीक माथुर जी , इमरान चौधरी जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। जय श्री राम ।