पुलिस लाईन सेक्टर-30 में दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई फरीदाबाद पुलिस की 4 कंपनी के जवानों को, रैपिड एक्शन फोर्स के कंपनी कमांडर और उनकी टीम ने मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया

Date:

फरीदाबाद से लगते 6 इंटरस्टेट और 7 इंटर डिस्ट्रिक्ट, सभी 13 नाको पर लगातार चेकिंग कर निगरानी रखी जा रही है।

साइबर पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है।

फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है, मुस्तैद है ,हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। शहर की शांति भंग करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

फरीदाबाद- 27 अगस्त,पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर आज पुलिस लाइन सेक्टर 30 में दंगा नियंत्रण के लिए फरीदाबाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स का संयुक्त अभ्यास किया गया। डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में, कंपनी कमांडर एसीपी अमन यादव, एसीपी मुनीष सहगल, एसीपी देवेंद्र यादव और एसीपी महेश स्योराण सहित RAF कंपनी कमांडर और उनकी टीम ने फरीदाबाद पुलिस की दंगा नियंत्रित चार कंपनियां के सभी जवानों को मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रस्तावित ब्रजमंडल यात्रा, जिसकी परमिशन नहीं दी गई है, के मध्यनजर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर फरीदाबाद में सतर्कता बढ़ाई गई है। शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस के सभी थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के मौजीज व्यक्ति, RWA प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया गया है। फरीदाबाद के चारों तरफ एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। नाका दुर्गा बिल्डर नाका (थाना पल्ला ), सराय टोल प्लाजा ( थाना सराय ), बदरपुल बार्डर बाईपास ( थाना सराय), नियर धनकौर के.जी.पी. मार्ग (थाना छांयसा ), हीरापुल के.जी.पी. मार्ग( थाना छायसा), मोहना/अमरपुर नाका सीकरी चौकी के सामने ( थाना सैक्टर -58 ) मुम्बई बडौदरा एक्सप्रेस पर केली फ्लाईओवर के पास, नाका सिकरौना चौकी ( थाना सैक्टर -58 ), खोरी जमालपुर( थाना धौज ), मांगर बार्डर गुरुग्राम फरीदाबाद पहाड़ी मार्ग ( थाना धौज ), सुरजकुण्ड गोल चक्कर,Gold Finch Hotel के नजदीक जे.सी.बी. चौक सैक्टर -58 में नाका लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस फोर्स 24 घंटे नाका पर मौजूद है पुलिस कर्मियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। साइबर पुलिस टीम के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व को समाज में अशांति नहीं फैलाने दी जाएगी। इसके साथ ही सभी थाना पुलिस अलर्ट हैं। तथा सभी क्राइम ब्रांच लगातार फरीदाबाद में सिविल ड्रेस में गश्त कर रही हैं। 28 अगस्त को नूंह की प्रस्तावित यात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है फिर भी कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं की मंजूरी दे दी गई है और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप इत्यादि पर लोगों का यात्रा में शामिल होने के लिए आवाहन किया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। इन पर भड़काऊ न्यूज़, हेट स्पीच से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री चलने वाले, प्रसारित करने वालों फेसबुक पोर्टल, फेसबुक यूजर और यूट्यूब चैनल सहित व्हाट्सएप ग्रुप ट्विटर और टेलीग्राम चैनलों पर निगरानी रखी जा रही है। सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भड़काऊ सामग्री वाले यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज/ पोर्टल बंद कर दिए जाएंगे। आपत्तिजनक सामग्री इत्यादि पोस्ट करने या फॉरवर्ड करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आमजन शकील किसी के बहकावे में ना आए फरीदाबाद के अमन शांति के लिए फरीदाबाद पुलिस प्रशासन का सहयोग करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

- वाल्मीकि सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण कार्य...

प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

- प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप तीन के नियमों...

न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशानिर्देशों पर राज्य भर में लोक अदालतों का आयोजन

- न्यायिक अधिकारियों की 17 बेंचों ने मिलकर किया...