रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग हुए

0
41
Front News Today

Front News Today: बिहार अब चुनावी रंग में पूरी तरह से रंग चुका है, बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है,चुनाव के तारीख को के ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां अपनी अपनी गोटी सेट करने में लगी हैं इसी क्रम में रालो सपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से बाहर हो गए हैं अब उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि कोई भी पार्टी उनको लेने में हिच कीचा रही है या लेे नहीं रही है अभी हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के एक चुनाव प्रभारी से लंबी मीटिंग चली लेकिन सूत्रों के अनुसार कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है, अब उपेंद्र कुशवाहा का ऐसा हाल हो चुका है कि धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का वाली स्थिति हो चुकी है, पहले वे बीजेपी में इसके बाद महागठबंधन से खुद को अलग करने के बाद अब अपना एक ठोस जगह खोज रहे हैं लेकिन अभी तक उनको असफलता ही हासिल हुई है, वैसे बिहार में अभी तक सभी पार्टियां सीट शेयरिंग के लेकर खिंचा तान करने में लगे हुई हैं वैसे एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए हैं, इधर देखने वाली बात यह है कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का ठौर ठिकाना कहां जाकर बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here