जो रक्तदानी इस अवसर पर रक्तदान करना चाहता है, तो वो अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 98121-00016 पर करवा सकता है। ट्रस्ट संचालक पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर निशुल्क मेगा हेल्थ जांच केम्प बीएस हार्ट केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से लगाया जाएगा। इस मेडिकल शिविर में ह्रदय जांच, शुगर जांच एवं कोलेस्ट्रोल जांच डॉ पवन बंसल (एमडी) एवं उनकी टीम द्वारा कि जाएगी। हड्डी रोगों की जांच डॉ गौरव कि टीम द्वारा कि जाएगी, जबकि स्त्री रोग जांच डॉ सुभी तिवारी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाएंगी व जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित कि जाएगी, जिसमे स्कूल बैग, पुस्तके, कापियां, पानी कि बोतल टिफिन व अन्य सामान भी वितरित किया जाएगा।
समाजसेवी स्व. मेहरचन्द मेहंदीरत्ता की 35वीं पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में 19वां विशाल रक्तदान शिविर 2 अगस्त को मेहरचन्द मेहंदीरत्ता चेरीटेबल डिस्पेंसरी कीर्ति नगर रेलवे लाइन अंदरपास के पास लगेगा।
Date:



