- कहा, हरियाणा उदय के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियां
- तनाव से मुक्ति व खुशी का आभास करवाती है राहगिरी
- हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोनीपत रोड़ पर आयोजित की गई रोहतक राहगिरी
- उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने राहगिरी में की शिरकत तथा खेलों का आनन्द उठाया
- राहगिरी में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को किया गया सम्मानित
-युवाओं के हुनर को तराशने का काम कर रही है राहगिरी:- पुलिस अधीक्षक
रोहतक : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोनीपत रोड़ पर सुबह 7 बजे आयोजित राहगिरी में उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में राहगिरी में शिरकत की है तथा राहगिरी का लुफ्त उठाया है। पर्यावरण संरक्षण के तहत मुख्य अतिथियों व विशिष्ठ अतिथियों को पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया।
राहगिरी की टीम द्वारा उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, अत्तिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, एसडीएम रोहतक राकेश सैनी, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम विजय सिंह मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। राहगिरी में शहर के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है। डीएसपी डॉ. रविंद्र ने हैमर गेम के माध्यम से युवाओं में जोश भरने का काम किया। मंच का संचालन ड़ॉ संजय जाखड़ ने किया। मंच के माध्यम से ड़ॉ. संजय जाखड़ ने समय-समय पर शहरवासियों मे जोश भरने का काम किया है, जिससे शहरवासियो ने राहगिरी का खूब आनन्द उठाया है।
Date:



