हर नागरिक के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार : राज्य मंत्री राजेश नागर

Date:

  • राज्यमंत्री राजेश नागर ने नववर्ष पर जिलावासियों को दी आठ करोड़ की सौगात, तिगांव से अटाली तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

फरीदाबाद, 01 जनवरी।
हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष किया शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत पर लगभग 08 करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा।

हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि काफी समय से लोगों की इस सड़क की मांग थी। यह सड़क तिगांव से बदरौला, कोराली, अटाली, केएमपी और नोएडा जाने वाले लोगों के लिए लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। आज सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ उनके समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी व समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर सरपंच वेद प्रकाश अधाना, विक्रम प्रताप नागर, कैप्टन गिरधारी, धर्म सिंह, शशि नागर, महेश नागर, अनिल पराशर, मनोज नागर, ईश्वर अधाना, वीरपाल जैलदार, बाबू चंदिला, कृष्ण हांडा, दयानंद नागर, सुभाष भाटी, बृजभान भाटी, ताराचंद, सूरजपाल भूरा, अशोक भाटी, विजय सरधना, अमन नागर, तेज सिंह अधाना, सुभाष पराशर, अशोक कौशिक, राजपाल महाशय, रेशम सिंह, राजेंद्र तालान, संदीप अधाना, संजय अधाना, परसराम अधाना, सतबीर नागर,अजब चंदीला बलजीत नागर, कृष्ण पहलवान, देव कर्ण सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...