– एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी निर्माण को लेकर जिला स्तर पर राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण
फरीदाबाद, 17 दिसंबर।
एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से आज जिला के तहसीलदारों, पटवारियों और सहायकों को प्रशिक्षित किया को चंडीगढ़ मुख्यालय के मास्टर ट्रेनर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य फील्ड स्तर पर कार्यरत राजस्व अधिकारियों को एग्री स्टैक पोर्टल के प्रभावी एवं सही उपयोग के लिए सक्षम बनाना रहा।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को फार्मर आईडी निर्माण की चरणबद्ध प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जांच, भूमि रिकॉर्ड एवं किसान विवरण की सटीकता सुनिश्चित करने तथा पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करते समय किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने स्पष्ट किया कि सही, पूर्ण एवं सत्यापित डाटा अपलोड करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण सत्र में डाटा डुप्लीकेसी से बचाव, तकनीकी त्रुटियों के समाधान तथा पोर्टल से संबंधित सामान्य समस्याओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी निर्माण को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के पश्चात उपायुक्त डीसी आयुष सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिले में एग्री स्टैक पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार का अपडेशन कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने तहसीलदारों, पटवारियों एवं कानूनगो को निर्देश दिए कि फार्मर आईडी निर्माण एवं डाटा अपडेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं शुद्धता के साथ पूरा किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि एग्री स्टैक के सफल क्रियान्वयन से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुगमता से मिल सकेगा।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार, डीआरओ विकास सिंह, बड़खल तहसीलदार नेहा सहारन, बल्लभगढ़ तहसीलदार भूमिका लांबा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



