फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 3/4 नवंबर की रात NIT-1 में मारपीट व फायरिंग करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने फायर करने वाले आरोपी कमल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पियुष वासी NIT फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 3/4 नवंबर को दोस्त इक्षित व जतिन की आपस में लडाई हो गई थी। जिस पर जतिन ने अपने साथी गौतम व अन्य के साथ मिलकर इक्षित व हिमांशु को फावडा चौक NIT-1 पर रोककर मारपीट की और इक्षित पर फायर कर दिया। आरोपी मौका से फरार हो गये। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कमल (22) वासी बहीन, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कमल का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है, वह दिसम्बर 2024 में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल गया था और वहीं इसकी मुलाकात आरोपी जतिन से हुई थी और 3/4 नवंबर की रात जब जतिन और इक्षित का झगडा हुआ था तो वह जतिन साथ था। झगडे के दौरान जतिन ने अवैध हथियार निकालकर कमल को दिया। फिर कमल ने इक्षित व हिमांशु पर फायर कर दिया। आरोपी जतिन को पहले गिरफ्तार किया जा चुका जिससे एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये गये थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।



