फरीदाबाद— फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स व नगदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय कुमार, निवासी राम नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि दिनांक 2 नवम्बर 2025 को Eldeco Mall, सेक्टर-12, फरीदाबाद के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी का किसी अज्ञात व्यक्ति ने शीशा तोड़कर अंदर रखा पर्स व नगदी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अविनाश (26) वासी श्रमिक विहार, सेक्टर-30, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अविनाश नशा करने का आदी है और नशापुर्ति के लिए ही उसने गाडी का शीशा तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिससे 1500/-रू बरामद किया गया है। माननीय अदालत में पेशकर आरोपी को जेल भेजा गया है।



