वर्ष 2024 में शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर कर दी थी हत्या
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने वर्ष 2024 में एक वेटर की हत्या के मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 दिसम्बर 2024 को सैनिक कॉलोनी में वेटर मुबारिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, घटना के संबंध में मृतक के चाचा इमरान वासी बडखल की शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या की धारा में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा DLF ने हथियार उपलब्ध कराने वाले मुकुल (22) वासी अलीगढ, उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मुकुल ने वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल पंकज को दी थी, पंकज ने वह पिस्टल अपने साथी मोहित को दी थी, जिसने मृतक मुबारिक को गोली मारी थी। मामले में मुख्य आरोपी मोहित सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



