फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी मोहम्मद अब्दुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मोहम्मद अब्दुल वासी गाँव सबलपुर जिला खगरिया बिहार हाल शिवाजी नगर झुग्गी नियर मच्छी मार्किट सेक्टर-22 फरीदाबाद को शमसान घाट सेक्टर-22 फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना मुजेसर में शस्त्र अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 7000/-रू में देशी कट्टा खगरिया से खरीद कर लाया था। उसका कुछ दिन पहले किसी के साथ झगडा हुआ था, दूसरे पक्ष में भय बनाने के लिए उसने देशी कट्टा लिया था। जिसको जेल भेजा गया।



