भाई के नाम से खाता खुलवाकर ठगों को दिया, साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी निरंतर में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने के मामले में खाता देने वाले एक आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 अगस्त को उसे एक टेलिग्राम ग्रुप में जोडा गया जहां उसे टास्क कर पैसे कमाने का लालच दिया गया और उसने करीब एक महिने के दौरान ठगों के द्वारा बताये गये टास्क पूरे किये, जिनके लिए उसने 14,50,000/-रू उनके बताये खाता में भेजे। लेकिन उसे पैसे वापिस नहीं किये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुजल हलदार वासी भारत नगर, मथुरा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुजल ने अपने भाई के नाम से SIM लेकर उसका खाता खुलवाया और उस खाता को आगे दे दिया, इस खाता में ठगी के पैसे आये थे। आगामी पूछताछ के लिए के आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



