साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 2 चचेरे भाइयों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर खाता से पैसे निकालने के एक मामले में खाताधारक सहित दो आरोपितों को हिसार व फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार सेक्टर-11, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 30 जुलाई को उसने गुगल से एसबीआई बैंक का टोल फ्री नम्बर लेकर उसके खाता से पैसे ट्रांस्फर नहीं होने बारे बताया। जिस पर ठगों ने उससे खाता की जानकारी मांगी, जिसके कुछ देर बाद उसके खाता से कुल 2,46,208/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लबगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने जगबीर वासी गाँव बिघड जिला फतेहाबाद हरियाणा व भारत सिंह वासी बिघड़ फतेहाबाद हरियाणा हाल अग्रोहा हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जगबीर खाताधारक है, जिसने अपना खाता अपने चचेरे भाई भारत सिंह को दिया था। भारत ने इस खाता को आगे ठगों को दे दिया था। इस खाता में ठगी के 1,98,000/-रू आये थे। जसबीर वैंल्डिंग की दुकान पर काम करता है और भारत सिंह गाडी चलाने का काम करता है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



