यूजीसी बिल के विरोध में लामबंद हुआ स्वर्ण समाज

Date:

ब्राह्मण भवन में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

Faridabad : यूजीसी बिल के विरोध में शनिवार स्वर्ण समाज के ब्राह्मण,वैश्य समाज,राजपूत समाज,जाट समाज व पंजाबी समाज ने प्रेसवार्ता आयोजित कर विरोध जताया। सभी ने एक सुर में कहा कि यूजीसी का नया प्रावधान समाजों जहर घोलने वाला प्रावधान है। अगर यह बिल लागू होता है यह सर्व समाज के ताने बाने को छिन्न भिन्न कर देगा।

इस मौके पर जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन वत्स ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व स्वर्ण समाज यूजीसी के नए बिल पर रोक लगाने के लिए मान्नीय सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। श्री वत्स ने कहा कि यूजीसी का नया बिल स्वर्ण समाज के साजिश से कम नहीं है, क्योंकि नए बिल में जो प्रावधान डाले गए है वे बिल्कुल एकतरफा हैं। इस बिल के आने से कॉलेज में पढने वाले स्वर्ण समाज के छात्र अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करेंगे। स्वर्ण समाज के छात्रों के उपर झूठी शिकायत होंगी और उनके करियर को बर्बाद किया जाएगा।

वहीं इस मौके पर क्षत्रिय सभा के प्रधान प्रताप भाटी ने कहा मान्नीय सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के काले कानून पर रोक लगाकर स्वर्ण समाज को बहुत बडी राहत दी है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक यूजीसी बिल का पूरी तरह से रद्द नहीं होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सर्व स्वर्ण समाज एकत्रित होकर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगा।

इसके अलावा वैश्य समाज के प्रधान भगवान दास गोयल ने कहा कि उनका समाज भी यूजीसी के काले कानून का घोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज इस स्वर्ण समाज की लडाई मे तन मन और धन से कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगा। साथ ही जाट समाज से प्रेस वार्ता में शामिल हुए जगदीश हुड्डा ने कहा कि जाट समाज में इस लड़ाई में पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के सचिव एडवोकेट महेश शर्मा, डॉक्टर तेजपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा,नियादर सिंह गौतम आदि सर्व स्वर्ण समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...