प्रदेश में गरीबों को समय से मिल रहा है राशन: खाद्य एव आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर

Date:

हुड्डा जी पुराने दिनों की याद करो, जब कांग्रेस के राज में राशन के लिए करते थे गरीब प्रदर्शन: खाद्य एवम आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर

भाजपा की सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रह सकता: खाद्य एवम आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद
खाद्य, आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में प्रदेश में गरीबो को समय से राशन मुहेया करवाया जा रहा है। सरकार गरीबों की पूरी तरह हितैषी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने पुराने दिनों को याद करें जब कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को राशन के लिए प्रर्दशन करना पड़ता था। आज हुड्डा जी अपने पुराने दिनों को भूल गए हैं।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी की इस सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सो सकता। डिपो धारकों के कमीशन को लेकर राज्य मंत्री नागर ने कहा कि 90 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से पहले ही स्वीकृत कर दिये गए हैं। जल्द ही सभी डिपो संचालकों को उनका कमीशन दे दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राशन आवंटन के मामले में पूरी तरह पारदर्शिता बरत रही हैं।
अब राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी नहीं हो सकेगी। ना ही राशन को लेकर हेर फेर कर पाएंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं। राशन डिपो से लोगों को राशन लेने की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी. साथ ही डिपो के अंदर कैमरे लगवाने की योजना है. ताकि पूरा राशन मिल सके. वहीं सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खुलेंगे, जबकि अभी तक ये राशन डिपो संचालक की मर्जी पर निर्भर करता था कि वो खोलेगा या नहीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसे में इसको लेकर अब दिसंबर से मंत्री राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे, इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो कि क्या व्यवस्था है.बता दें कि हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है. प्रदेश में 9,434 राशन डिपो है. खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आधिकारियों को कहा है कि अगर शिकायत मिले तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए। अब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता को बर्गलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...