इंवेस्टमेंट एप में पैसे निवेश कराने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने एक आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने इंवेस्टमेंट एप में निवेश कराकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी तसवीर अहमद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दी गई शिकायत में बताया की उसके द्वारा 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक INM वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे 75.83 लाख रुपये का निवेश किया हैं। जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश किए हुए पैस लाभ सहित लेना चाहे तो ठगो द्वारा 1% शुल्क उपरांत 56 लाख रुपए जमा करने को कहा, जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उन्होने शुल्क को घटा कर 0.5% कुल 28 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा इस प्रकार ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता के 75.83 लाख रुपए ठग लिए जिसपर थाना साइबर अपराध सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी तसवीर अहमद उर्फ कोनिया (37) वासी मुरादाबादी गेट बडा दरबार उत्तर प्रदेश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह खाता धाराक है। जिसके खाते में ठगी की राशि में से कुल 13.5 लाख रुपए ट्रांसफर हुआ थे। जिसने अपना खाता 1% कमिश्न पर आगे बेचा दिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया कि उसकी अन्य अपराध में कोई संलिप्ता तो नही है और उसके द्वारा आगे खाता किस को बेचा गया था। पूछताछ जारी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...