फरीदाबाद: बता दें कि थाना सेंट्रल के अंतर्गत 21/22 सितंबर की रात को कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 के पास मनोज कुमार वासी नगला एनक्लेव को एक थार गाड़ी द्वारा टक्कर मारी गई थी, जिससे मनोज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिस घटना पर थाना सेंट्रल में मामला पंजीकृत किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेंट्रल की टीम द्वारा कार्रवाही करते हुए तकनीकी सहायता व मौके के चश्मदीद गवाहों के आधार पर मामले में संलिप्त सभी 3 आरोपित निशांत, हिमांशु कुमार व केशव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल जेल भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को कब्जा में लिया जा चुका है।



