Front News Today/Rudra Prakash: यात्रीगण कृपया ध्यान दें अब ट्रेन का सफर मांगा होने वाला है, रेलवे चुनिंदा स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाने की सोच रही है, रेलवे ज्यादा व्यस्त स्टेशनों पर यूजर चार्ज देना पड़ सकता है, हालांकि यूजर चार्ज अभी केवल एयरपोर्ट पर ही देना होता है
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बीके यादव ने कहा है कि यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने और रेवेन्यू के लिए निर्णय लिया गया है, इसके प्रभाव में आने के बाद पहली बार होगा कि जब रेलवे यात्रियों से पहली बार इस तरह की शुल्क ली जा रही है
कितना होगा यूजर चार्ज-हालांकि रेलवे ने अभी तक साफ नहीं किया है कि कितना होगा यह चार्ज लिखने रेलवे ने यह साफ किया है कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों पर तथा शुरुआत में बड़े स्टेशनों पर या चार्ज लगाया जा सकता है, इस समय देश में 7000 रेलवे स्टेशन है, मैं लगभग 10 से 15 पर सेंट इन स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाया जा सकता है यानी कि लगभग 1000 स्टेशनों के आसपास यह चार्ज होगा, लेकिन रेलवे ने यह साफ नहीं किया है कि कितना होगा यूजर चार्ज लेकिन इतना जरूर कहा है कि शुल्क मामूली होगा, रेलवे इसके लिए बकायदा एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिन्हें रीडेवलप्ड किया जा रहा है, या फिर कर भी दिया गया है।