फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने गाली गलौच का बदला लेने के लिये चाकू से हमला करने के मामले में मोनू(19) व रिषभ(20) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बादल वासी सेक्टर-3 ने पुलिस चौकी सेक्टर-3 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर को उसके पास मोनू का फोन आया और कहा की वीटा डेयरी के पास वाली पार्किंग में आ जाओ, कुछ बात करनी है जिसके बाद शिकायतकर्ता अपने दोस्त दक्ष व अन्य के साथ पार्किंग में पहुंचा। जहां मोनू ने पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता व उसके दोस्त दक्ष पर चाकू व लात-घुंसो से हमला कर दिया। जिस संबंध में थाना सेक्टर-8 में सबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने मोनू(19) व रिषभ(20) वासी सेक्टर-3 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व शिकायतकर्ता की कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौच हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिये 17 दिसंबर को आरोपी मोनू ने शिकायतकर्ता को बात करने के बहाने से वीटा डेयरी के पास वाली पार्किंग में बुलाया, जहां मोनू ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्त दक्ष पर चाकू से, रिषभ व अन्य ने लात-घुंसो से हमला कर दिया था। आरोपी मोनू ड्राईक्लीनर व रिषभ फोटोग्राफी का काम करता है।
दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया जहां से मोनू को एक दिन के पुलिस रिमांड व रिषभ को जेल भेजा गया है।



