सुशासन सप्ताह के तहत जोगिंदर नगर के सेरी में सुनी जन समस्याएं

Date:

जोगिंदर नगर , 21 दिसंबर:

सुशासन सप्ताह के तहत जोगिंदर नगर उपमंडल के सेरी गांव में आज शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निपटारा किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा की गई। शिविर में स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान सीपी ग्राम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कुल 16 जनसमस्याओ में से 12 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अतिरिक्त ई-समाधान के माध्यम से जोगिन्दर नगर प्रशासन को कुल 10 मांगें व जन शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से आठ का समाधान कर दिया गया है। साथ ही ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से जोगिन्दर नगर प्रशासन को कुल 148 विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 63 प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा एक सामान्य शिकायत भी प्राप्त हुई जिसका समाधान कर दिया गया है, जबकि 24 म्युटेशन भी किये गए हैं। मुख्य मंत्री संकल्प हेल्पलाइन में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से दो का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जोगिंदर नगर के बनोण में सुशासन सप्ताह के तहत लोगों की जन समस्याओं का उनके घर द्वार निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा।

इस मौके पर नायब तहसीलदार मकरीड़ी विनय राशपा भी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...