रक्तदान महादान:- प्रधान रमेश उर्फ भोलू वैष्णव
गांव मिर्जापुर में वीर बंदा बैरागी धर्मशाला में वैष्णव समाज के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान रमेश उर्फ भोलू व सरपंच महिपाल आर्य ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि रेडक्रास सचिव बिजेंद्र सौरोत का पंगडी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी रक्तवीरो को व अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ओर पलवल, नोएडा से आए हुए नवनिर्मित वैरागी समाज के पदाधिकारियों को भी वैष्णव समाज फरीदाबाद ने सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में रमेश उर्फ भोलू, महिपाल आर्य, समाजसेवी सन्तसिहं हुड्डा, समाजसेवी देविचरण वैष्णव, अजीत वैष्णव, संदीप बिजला, सुशील कण्वा, पालेराम वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, कविंद्र वैष्णव अन्य मौजिज व्यक्तियों व वैष्णव समाज ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान रमेश उर्फ भोलू व मुख्य अतिथि बिजेंद्र सौरोत ने कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। रक्तदान महादान है।



