फरीदाबाद:- 28 नवम्बर 2024
बता दे कि राजेन्द्र सिंह वासी मोलडबन्द बदरपुर नई दिल्ली की एक लिखित शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा मे मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिसमे उसने बताया कि 10 अक्टूबर को उसकी मोटरसाइकिल बाइपास रोङ फरीदाबाद से चोरी हो गई थी
जिसपर अपराध शाखा BORDER की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम उर्फ साहिल वासी बाङ महोल्ला ओल्ङ को सराय से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि मोटरसाइकिल बाईपास रोङ CNG पम्प के पास से चोरी की थी।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पूर्व मे अवैध हथियार का एक मामला दर्ज है आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के मामले मे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।



