– 18 से 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने लिया भाग
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में और महिला एंव बाल विकास विभाग हरियाणा निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत आज जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन खेल परिसर, सैक्टर 12, फरीदाबाद मे किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने देते हुए बताया कि ये प्रतियोगिताएं महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकालकर उन्हें आत्मनिर्भरता और पहचान दिलाने में मदद करती है। प्रति वर्ष ब्लाॅक स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विजेताओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने कहा कि इस दौरान 18 से 30 वर्ष की महिलाओं ने 300 मीटर, 400 मीटर दौड तथा 5 किलोमीटर की साईकिल रेस तथा 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर रेस मे अपना पूरा उत्साह दिखाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा, बल्लबगढ ग्रामीण जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से गीतिका, जिला संयोजक, सुषमा रानी, सहायक, कैलाश सहायक तथा जिले की सभी सुपरवाईजर भी शामिल रहे। सभी ने अपना अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से किया ।
डिस्कस थ्रो मे प्रथम पूजा, द्वितीय सोनिया तथा तृतीय मीना रानी रही। म्यूजिकल चेयर मे प्रथम कोमल ,द्वितीय कूसुम तथा तृतीय मधू रही। 400 मीटर रेस मे प्रथम प्राची, द्वितीय वंशिका तथा तृतीय छाया रही। 100 मीटर रेस मे प्रथम भारती, द्वितीय सुदेश तथा तृतीय सुमीत्रा देवी रही। 300 मीटर रेस मे प्रथम दृष्टि, द्वितीय दिशा भडाना तथा तृतीय मोनिका रही। साइकिल रेस मे प्रथम चंचल, द्वितीय अंशीका तथा तृतीय रीमा रही। प्रतियोगिता मेें खेल विभाग से तीन कोचों के साथ श्री बालकिशन भाटिया द्वारा सभी प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। अन्त में सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को क्रमशः 4100/-, 3100/-,2100/- रूपये नकद ईनाम तथा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।



