फरीदाबाद 3 दिसम्बर : खाटू श्याम बाबा निशुल्क ह्यूमन लिगल संस्था द्वारा आयोजित धार्मिक बस यात्रा का शुभारंभ स्थानीय पार्षद शेफाली सिंगला ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और संस्था की सेवाभावना की सराहना की। यात्रा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर भक्तों को खाटू श्याम धाम के दर्शन का अवसर देना है। यात्रा में प्रतिभागी भक्तों की भोजन, आवास और यात्रा की समस्त व्यवस्थाएँ संस्था द्वारा निशुल्क की गईं। कार्यक्रम के दौरान पार्षद शेफाली सिंगला ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और सभी यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की।
इस अवसर पर पार्षद शेफाली सिंगला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक विश्वास एवं सेवा की भावना सुदृढ़ होती है। संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा और महासचिव राधिका बहल ने बताया कि आगे भी इस तरह की यात्राओं का आयोजन करते रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक संस्था के सदस्योंऔर श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके।
यात्रा में शामिल संस्था सदस्यों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह की सुविधाओं से वे सरलता से खाटू श्याम के दर्शन कर पा रहे हैं, जो सामान्य रूप से उनके लिए संभव नहीं था जिला उपाध्यक्ष बीजेपी फरीदाबाद पंकज सिंगला ने श्रद्धालुओं की यात्रा की कामना की समाज सेवी करण सिंगला ने बस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना मां पथवारी से की।
पार्षद शेफाली सिंगला ने किया खाटू श्याम बाबा निशुल्क यात्रा बस का शुभारंभ
Date:



