आज ‘आधुनिक खेल प्रबंधन का भारतीय मॉडल’ पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली जी ने शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य आधुनिक खेल मॉडल के बुनियादी ढांचे के विकास, प्रतिभा को निखारने, शिक्षा के साथ खेलों के एकीकरण और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
हरियाणा खेल मॉडल आने वाले समय में वैश्विक नेतृत्व का नया आधार बनेगा। जो माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत 2047 के विकसित राष्ट्र लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें खेलों की भूमिका निर्णायक है।
पिछले 11 वर्षों में राज्य सरकार ने खेलों में ₹989 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। आगे भी खिलाड़ियों के विकास के लिए हमारी नॉनस्टॉप सरकार ऐसे ही निरंतर कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज जी, सोनीपत विधायक निखिल मदान जी, राई से विधायक कृष्णा गहलावत जी, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा जी, मेयर राजीव जैन जी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक जी एवं गोल्ड मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।



