1.900 किलो ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार,

0
1

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बार्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के 12 फरवरी को अपराध शाखा की टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से दुर्गा बिल्डर एरिया में गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रामबाबू वासी पानीगाव, मथुरा यु0 पी0 हाल पल्ला, फरीदाबाद को दुर्गा बिल्डर, पल्ला से काबू करके 1.900 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को किसी अंजान व्यक्ति से 13000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here