फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी अजय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 09 अक्तूबर 2024 को सागर लाम्बा वासी NIT-5 फरीदाबाद ने थाना SGM नगर में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि वह GOEL LABORATORY, K.C. ROAD पर काम करता है, और उसने मोटरसाइकिल को LABORATORY के साथ खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब उसने देखा तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी अजय वासी बदायू उ.प्र. हाल अनखीर फरीदाबाद को सेक्टर-48, तिरगा पार्क से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।