Front News Today: आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना अंतर्गत 3 तलाक का एक मामला आया है जिसमे पति ने दूसरा निकाह कर पहली पत्नी को सबके सामने तलाक देकर मार पीट कर किया घर से बाहर ऐसा आरोप एक महिला ने लगाया है।
कानून बनने के बाद भी 3 तलाक का मामला शांत नहीं हुआ है । एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने उसको अपने घर बुलाकर पिता ससुर के सामने 3 तलाक देकर मारा पीटा और घर से भगा दिया। महिला का ये भी आरोप है कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है और वो कहता है कि पैसे के दम पर कानून से बच जाएगा। महिला अपने 5 वर्षीय बेटी को लेकर परेशान है और वो तलाक नही चाहती। – पीड़ित महिला
महिला थाने पर गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे वो पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर गयी जिसपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित महिला को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। – सुधीर कुमार सिंह (SP आज़मगढ़)