ATM से चोरी नहीं, मशीन में पैसे जमा करने वाले कर्मचारी ने किया गबन

Date:

योजना के तहत दिया था वारदात को अंजाम, पिछले 4 वर्ष से ATM मशीन में जमा पैसे जमा करने की कर रहा था नौकरी

गिरफ्तार आरोपी ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को पैसे चोरी होने की थी सूचना

फरीदाबाद -01 दिसंबर 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस कंट्रोल रूम को 29 नवंबर की रात को ATM machine भुड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद से 12 लख रुपए चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड प्रभारी और अपराध शाखा सेक्टर 56 प्रभारी मौके पर पहुंचे इसके संबंध में बैंक मैनेजर से संपर्क किया गया। राजीव कुमार पाठक वासी बाबा सूरदास कालोनी तिलपत फरीदाबाद की तरफ से ATM मशीन से पैसे गबन करने की एक शिकायत 30 नवंबर को थाना ओल्ड फरीदाबाद में प्राप्त हुई।

शिकायत में उसने बताया कि वह SECURE VALUE INDIA PVT LTD उघोग विहार फेज-I मे कार्यरत हैं । SECURE VALUE COMPANY दिल्ली NCR में ATM MACHINE में CASH डालने का काम करती हैं। 29 नवंबर को शाम के फोन के माध्यम कंपनी के कर्मचारी से सूचना प्राप्त हुई कि भूड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के ATM पर बचा हूआ कैश निकालने के लिए पहुंचे तो मशीन में दस हजार पांच सौ रुपये ही मिले हैं, हिसाब से ATM मे बारह लाख रुपये कम मिले है। जिस पर शिकायत के संबंध में थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

मामले में अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप और चंदन का नाम शामिल है। आरोपी संदीप इस्माइलपुर पल्ला तथा आरोपी चंदन मदनपुर खादर दिल्ली का रहने वाला है। दोनों आरोपी दोस्त हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संदीप पिछले 4 साल से SECURE VALUE COMPANY दिल्ली NCR में ATM MACHINE में CASH डालने के लिए नौकरी कर रहा था। आरोपी ने योजना के तहत चंदन को ATM मशीन के पैसे के गबन करने में शामिल किया था। जिसमें आरोपी ने उसे सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे कर चोरी की वारदात जैसा दृश्य दिखाने के लिए कहा था। जिसके लिए उसने ₹50000 देने की बात कही थी।

अपराध शाखा टीम ने आरोपी संदीप को इस्माइलपुर तथा चंदन को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप ने अब तक 12 लख रुपए का गबन किया है। आरोपी ने ATM machine monitor, ROUTER, ATM MACHINE की स्क्रीन तथा पैसे बरामद करने के लिए अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....