फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा सब्जी मंडी, बल्लभगढ़ में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, करीब 550 लोगों को किया गया जागरूक

Date:

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद 24 दिसंबर 2025 को सब्जी मंडी, बल्लभगढ़ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा क्राइम अगेंस्ट वीमेन तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि बाल विवाह समाज की एक गंभीर कुप्रथा है, जो बेटियों को कमजोर बनाती है तथा उनके अधिकारों, शिक्षा और भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। इस प्रकार की सामाजिक बुराइयाँ महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा देती हैं, इसलिए इससे संबंधित कानूनों की जानकारी एवं उनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को डायल 112, 1930, 1933, 1098, 1091 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा MANAS ऐप के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता भी प्रदान की गई।

इसके उपरांत नशा मुक्ति टीम द्वारा बल्लभगढ़ जोन, फरीदाबाद क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य भी किया गया।

इस जागरूकता अभियान के दौरान करीब 550 लोगों को जागरूक किया गया, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक कुल 504 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 2.5 लाख लोगों को जागरूक किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

उपभोक्ता अधिकार दिवस पर डीएलएसए फरीदाबाद ने चलाया जागरूकता अभियान

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा...

किसान दिवस पर ग्राम छांयसा में पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय...