सूरजकुंड में रंग-बिरंगी संस्कृतियों का महासंगम, 39वें अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का होगा भव्य शुभारंभ: पर्यटन मंत्री अरविन्द शर्मा

Date:

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला–2026 की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री अरविन्द शर्मा ने की समीक्षा बैठक

Faridabad : 30 जनवरी। हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा ने आज सूरजकुंड में आयोजित होने वाले 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले–2026 की तैयारियों को लेकर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। इसके उपरांत उन्होंने मौके पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शिल्पकारों के पवेलियन, प्रवेश एवं निकास द्वार, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि मेले में आने वाले देशी-विदेशी कलाकारों एवं शिल्पकारों के ठहराव, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता, मंच व्यवस्था और समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

पर्यटन मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल की तैनाती तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला हरियाणा की गौरवशाली परंपरा को प्रदर्शित करता है और इसकी सफलता के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक पार्थ गुप्ता, पुलिस आयुक्त सत्येंदर कुमार गुप्ता, *डीसी आयुष सिन्हा* सहित जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री को मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और तय समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी किरण देव शर्मा के निधन पर शोक

बल्लभगढ़/फरीदाबाद।तिगांव रोड स्थित पंडित प्लेस निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं...

33,55,088 रुपये का फ्रॉड करने के मामले में खाताधारक गिरफ्तार

खाते में आये थे ठगी के 10 लाख रुपये,...

ईको गाडी चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच AVTS-1 की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्रवाई की...