फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 देसी कट्टे व कारतूस बरामद किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोहित(25) वासी गांव मुझेडी, फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित गांव निमका से, क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अनिल(24) वासी आदर्श नगर फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 56 के पास से गिरफ्तार किया है।
वहीं क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमन(22) व यश सौनी(22) वासी बदरपुर दिल्ली को नया पल्ला पुल फरीदाबाद से एक देसी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी यश से देसी कट्टा व अमन से 1 कारतूस बरामद हुआ है।
आऱोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं और चारो आरोपितों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।



