प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलिंपियाड के शीर्ष डिविजन के नौवें और अंतिम दौर में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर किया।

0
38
Front News Today

Front News Today: प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलिंपियाड के शीर्ष डिविजन के नौवें और अंतिम दौर में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर किया। भारतीय टीम अब 28 अगस्त को क्वॉर्टर फाइनल में खेलेगी। भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रॉ और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की। 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को और दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी। इस खास मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने भी टीम को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here