दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

0
20

(Front News Today) सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव व चैनपुर बाजार के बीच स्थित दाहा नदी से जुड़े कषाढ़ में दोस्तो के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुवह दस बजे की बताई जा रही है। मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी इकबाल हाशमी का अठारह वर्षीय पुत्र फिरोज हाशमी बताया गया है।ग्रामीणों व एनडीआरएफ जवानों के अथक प्रयास से शव को नदी से निकाला गया। घटना के बारे मे ग्रामीणों ने बताया कि लड़का पड़ोस के कुछ अन्य लड़को के साथ नदी में नहाने गया था।चारों लड़के चैनपुर महानगर मार्ग पर निर्मित पुलिया से कूद कर नहा रहे थे की तेज धार व ज्यादा पानी होने के कारण फिरोज बह गया।तब उसके दोस्तों की सूचना पर सीओ इंद्रवंश राय, एवं सिसवन थाना की पुलिस पहुंचकर एनडीआरएफ की मदद से लापता लड़के को खोजबीन शुरू की।तीन घण्टे बाद युवक का शव बरामद हुआ।
फिरोज इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था।वह चैनपुर बाजार स्थित एक रेडीमेड दुकान पर रहकर कुछ कमा परिजनों का भरण पोषण करता था।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here