‘छठी मैया की बिटिया’ शो में छठ पूजा के पावन सीन के साथ अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने महसूस किया भावुक कर देने वाला अनुभव!

0
11

मुंबई, नवंबर 2024: छठ पूजा, सूर्य देवता को समर्पित एक पर्व है, जो लोगों और प्रकृति के गहरे रिश्ते को पूरी श्रद्धा और आभार के साथ मनाया जाता है। सन नियो के शो ‘छठी मैया की बिटिया’ में देवी छठी मैया की भूमिका निभा रही अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने पहली बार इस खूबसूरत परंपरा का अनुभव अपने किरदार के माध्यम से किया है।

अपनी भूमिका के ज़रिए इस पर्व के बारे में जानने के अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने कहा, “’छठी मैया की बिटिया’ शो में छठी मैया की भूमिका निभाना मेरे लिए छठ पूजा के गहरे अर्थ को समझने का पहला अवसर है। ये एक ऐसा त्योहार है जो विश्वास और शक्ति का प्रतीक है। सूर्य देवता और प्रकृति का अपने परिवारसह आभार व्यक्त करने का यह एक अनोखा तरीका है। इस किरदार के माध्यम से ऐसी कई चीजें महसूस करते हुए मुझे समझ आया कि यह पर्व किस प्रकार कई परिवारों को जोड़ता है और पर्यावरण के प्रति आदर और भक्ति को भी प्रेरित करता है। एक महाराष्ट्रीयन होने के नाते, मैंने बचपन में कभी छठ पूजा नहीं मनाई और न ही मेरे परिवार ने, लेकिन छठी मैया की बिटिया का हिस्सा बनने के बाद यह बदल गया। इस शो के माध्यम से, मैं इसकी विभिन्न रस्मों को सीख रही हूं और हाल ही में छठ पूजा के सीन के शूट के दौरान मैंने इस पर्व के प्रति लोगों की श्रद्धा और भावनाओं को महसूस किया। यह एक नया और दिल को छू लेने वाला अनुभव था, जिसने मुझ पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।”

स्नेहा ने आगे कहा, “छठ पूजा मनाने को लेकर मेरी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन इस शो ने मुझे कई नई और खूबसूरत यादें दी हैं। सन नियो के शो ‘छठी मैया की बिटिया’ में छठ पूजा के उत्सव का हिस्सा बनकर ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच इस त्योहार में पहली बार शामिल हो रही हूं। यह एक भावनात्मक अनुभव था और इस परंपरा के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान जाग उठा है। छठ पूजा की सबसे खूबसूरत परंपराओं में से एक है जब एक माँ अपने बच्चों की सलामती के लिए व्रत रखती है। उसकी निस्वार्थ भक्ति और प्रसाद की तैयारियों में जो प्रेम होता है, वह वाकई दिल को छू लेने वाला है।”

देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह हाल ही में स्नेहा ‘छठी मैया की बिटिया’ शो में छठी मैया की भूमिका निभा रही है, क्योंकि देवोलीना ने अपनी गर्भावस्था के कारण शो से विदा लिया था। सन नियो पर छठी मैया की बिटिया यह शो, शाम 7 बजे प्रसारित होता है जहाँ वैष्णवी की कहानी को प्रस्तुत किया गया है जो एक अनाथ लड़की है और छठी मैया को अपनी मां मानते हुए उसकी आस्था उनसे जुड़ी हुई है। इस शो में सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल और आशीष दीक्षित सहित एक शानदार कलाकार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here