
फरीदाबाद: बीएससी और डिप्लोमा फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में एनुअल डे और फेयरवेल का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन की चीफ गेस्ट श्रीमति एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन एवं एडिशनल चार्ज ऑफ ओएसडी टू हेरिटेज एंड टूरिज्म डिपार्मेंट कला रामाचंद्रन, आई. पी. एस, अफसर ऑन स्पैशल ड्यूटी, श्री एम. डी. सिन्हा, आई ऍफ़ एस प्रिंसिपल सेक्रेटरी (हेरिटेज एंड टूरिज्म), पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार, श्री जयशिव शर्मा, आई. इ. एस. असिस्टेंट डायरेक्टर आई. एस. डी. एस., श्री ऐ. के. सिंह ऍफ़. एच .आर. ऐ. आई, प्रिंसिपल और संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार द्वारा किया गया
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सभी अतिथियों के द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डांस, सिंगिंग और स्किट में सभी बच्चो ने बड़े जोरो शोरो से बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों को मिस्टर एंड मिस फेयरवेल, मिस्टर एंड मिस पर्सनॅलिटी और बेस्ट ड्रेस के अवार्ड से नवाजा और साथ-साथ एकेडेमिक और स्पोर्ट्स में उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। आईपीएस कला रामाचंद्रन ने फाइनल ईयर के विधार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए बधाई भी दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप इस देश का भविष्य हैं जो देश को प्रगति की ओर लेकर जाएंगे इसलिए अपनी ऊर्जा को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगाएं। तथा अपने सपनों को साकार करके अपने परिजनों व देश का नाम रोशन करें। संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने और सफलतापूर्वक आयोजन के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा उनको बधाई दीl