(Front News Today) केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है,क़रीब 160 घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अतिरिक्त करीब 20-25 यात्री ऐसे हैं जो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है.
“कोझिकोड में हुए विमान हादसे से दुखी हूँ. मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से इस संबंध में बात की. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर तरह की संभव मदद दे रहे हैं.”