ATM चोरों की पाठशाला का खुलासा

0
55

(Front News Today) दिल्ली में एनसीआर में कार्ड क्लोनिंग के जरिए चोरी का मामले कोई नई बात नहीं… पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं… जिसमें कार्ड क्लोंनिंग से आम लोगों की महनत की कमाई पर हाथ साफ किया जाता है। ऐसे शातिर चोर… उन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं… जिनकों एटीएम से पैसे निकलने की जानकारी कम होती है… या फिर होती ही नहीं है… इसी बात का फायदा उठाकर ये लोग कार्ड क्लोनिंग के फ्रॉड को अंजाम देते हैं… पुलिस की गिरफ्त में आए इन से एक चाइनीस स्कीमर मशीन फोन और चाकू बरामद हुआ है… दोनों का नाम जॉनी और रोहित है.. जो दिल्ली और हरियाण में एटीएम कई एटीएम फ्रॉड के अंजाम दे चुके हैं। अब सवाल ये है कि आखिय ये लोग क्लोनिंग सीखते कैसे है… तो आपको जानकर हैरानी होगी… कि इसे सीखने के लिए किसी के पास जाने की ज़रूरत नहीं… बल्कि ये सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले से ही मौजूद है… अब इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए… इसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरण… वो भी बड़े ही आसानी से ईकॉमर्स साइट पर मिल जाते हैं… जिससे ऐसे शातिर चोर आसानी से किसी को भी चूना लगाते हैं… फिलहाल दोनों शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में है… दोनों से पूछताछ जारी है… और उनसे ये जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है… कि और कौन-कौन लोग इनके इस काले कारनामे में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here